Haryana UG Admission 1st Merit list 2022: हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग (DHE Haryana) ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2022 जारी कर दी है. जिन छात्रों का नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में आया है, वे आज यानी 16 अगस्त तक शुल्क का भुगतान कर अपनी सीट स्वीकार कर सकते हैं. हरियाणा यूजी एडमिशन फर्स्ट मेरिट लिस्ट (Haryana UG Admission 1st Merit list 2022) को डेखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट highereduhry.ac.in पर जाएं. वहां अपना पंजीकरण और पासवर्ड दर्ज करना मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर लें. TNEA 2022 Rank List जारी, काउंसलिंग 20 अगस्त से शुरू
Haryana UG Admission 1st Merit list 2022: मेरिट लिस्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि डीएचई हरियाणा यूजी प्रवेश पोर्टल अब बंद हो गया है और किसी भी नए पंजीकरण पर विचार नहीं किया जाएगा. यूजी प्रवेश की फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2022 के तहत प्रवेश प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. बता दें कि डीएचई (DHE, Haryana) 19 अगस्त, 2022 को यूजी द्वितीय मेरिट लिस्ट 2022 (Haryana UG Admission 2nd Merit list 2022 ) जारी करेगा. दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 23 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी.
Haryana UG Admission 1st Merit list 2022: कैसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट highereduhry.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर, Haryana UG Admission 1st Merit list 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया वेबपेज खुलेगा, यहां लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
4. एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
5.यहां अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और लॉग इन करें.
6. हरियामा फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2022 चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
DHE Haryana First merit list 2022: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत दस्तावेज
-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
-10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-प्रवासन प्रमाणपत्र (हरियाणा बोर्ड के अलावा अन्य के मामले में)
-चरित्र प्रमाण पत्र
-एनसीसी 'बी' / भारत स्काउट्स एंड गाइड्स / स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, यदि लागू हो
-हरियाणा प्रमाण पत्र का वास्तविक निवासी, यदि लागू हो
-आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
-आय प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
-गैप ईयर अंडरटेकिंग / हलफनामा, यदि लागू हो
हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग ने 1 से 8 अगस्त, 2022 तक यूजी प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया आयोजित की और सफलतापूर्वक पंजीकृत होने वाले उम्मीदवारों को अब आगे के प्रवेश मानदंडों के आधार पर राज्य के विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.
AIFF को बड़ा झटका