HBSE 12th Date Sheet 2025: पंजाब बोर्ड के बाद आज, 9 जनवरी को हरियाणा बोर्ड ने 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH), भिवाड़ी ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं डेटशीट 2025 जारी की है. ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर एचबीएसई डेटशीट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.
CTET 2024 परीक्षा का परिणाम आज घोषित, सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए होता है Valid, डायरेक्ट लिंक
एचबीएसई कक्षा 12वीं डेटशीट 2025 के अनुसार हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी. पहले दिन इंग्लिश विषय की परीक्षा होगी.
हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र एक या दो विषय पास नहीं कर सके, उन्हें हरियाणा बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी.
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं डेटशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to download HBSE 12th Date Sheet 2025
सबसे पहले स्टूडेंट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
होमपेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एचबीएसई 12वीं डेटशीट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब एचबीएसई 12वीं टाइम टेबल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एचबीएसई कक्षा 12वीं डेटशीट पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट निकालें.
JEE Main 2025: जेईई मेन का पहला सत्र 22 जनवरी से शुरू, एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज पर लेटेस्ट अपडेट