Happy Teachers’ Day 2020 : कौन हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन? जानिए उनके बारे में खास बातें

Teachers' Day 2020 : शिक्षक दिवस (Teachers' Day 2020) 5 सितंबर को हर साल मनाया जाता है. भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli radhakrishnan) के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Teachers' Day 2020: शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है.
नई दिल्ली:

Happy Teacher's Day 2020: शिक्षक दिवस (Teachers' Day 2020) 5 सितंबर को हर साल मनाया जाता है. भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक जाने माने विद्वान, शिक्षक, दार्शनिक और नेता थे.  एक बार उनके कुछ विद्यार्थी और दोस्तों ने उनसे कहा कि, वह उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. तब उन्होंने कहा था, "मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाए अगर मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा." डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. आइए आपको बताते हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में अहम बातें, जिनकी याद में हर साल मनाया जाता है शिक्षक दिवस.

Teacher's Day 2020: कब और कैसे शुरू हुआ 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने का सिलसिला? जानिए इसका इतिहास

जानिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में अहम बातें

- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को थिरुथानी, तमिलनाडु में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.

- वे एक इंटेलिजेंट छात्र थे. उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से फिलोसॉफी की पढ़ाई की थी.

- डॉ. राधाकृष्णन ने मैसूर विश्वविद्यालय से कलकत्ता विश्वविद्यालय तक विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाया है. 

- उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ-साथ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी नियुक्त किया गया था. 

-  साल 1930 में उन्हें शिकागो विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्म में हैस्केल लेक्चरर के रूप में नियुक्त किया गया था. 

- डॉ. राधाकृष्णन ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और 1948 में यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए. 

- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 

- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. 

- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का निधन 16 अप्रैल, 1975 को चेन्नई में हुआ था. 

Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan
Topics mentioned in this article