GUJCET Result 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test) नतीजों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. जीयूजेसीईटी 2022 का रिजल्ट आज यानी 12 मई को बस कुछ ही देर में जारी होने वाला है. गुजरात स्कूल शिक्षा बोर्ड ( Gujarat School Education Board) आधिकारिक वेबसाइटों- gseb.org और gsebeservice.com पर GUJCET परिणाम 2022 की घोषणा करेगा. रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार अपने रोल नंबर या सीट नंबर का उपयोग करके गुजरात सीईटी परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
जीएसईबी (GSEB) ने 11 मई 2022 को जीयूजेसीईटी (GUJCET 2022) का फाइनल आंसर-की जारी किया था. यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. बता दें कि गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा तीन भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में आयोजित की गई थी. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई थी. सुबह की पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी.
ये भी पढ़ें ः GSEB 12th Science Result 2022: गुजरात 12वीं साइंस के नतीजे आज सुबह 10 बजे, चेक करने का तरीका यहां से जानें
GUJCET Result 2022: कैसे चेक करें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org और gsebeservice.com पर जाएं.
2.होमपेज पर GUJCET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना रोल नंबर/सीट नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.आपका GUJCET परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. इसे चेक और डाउनलोड करें. साथ ही आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.