GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, पास करने वाले को मिलेगा फॉर्मेसी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला

GUJCET 2025 Registration Last Date: गुजरात सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. जीयूजेसीईटी 2025 परीक्षा 23 मार्च को होगी, जिसमें उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को गुजरात के विभिन्न कॉलेजों के फॉर्मेसी, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा  कार्यक्रमों में दाखिला मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

GUJCET 2025 Last Date To Apply: गुजरात स्कूल एजुकेशन बोर्ड (GSEB) आज, 15 जनवरी को जीयूजेसीईटी 2025 यानी गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. आज विलंबर शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख है, विलंब शुल्क के रूप में छात्रों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. ऐसे में जो भी छात्र गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अप्लाई करें. इससे पहले गुजरात सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे बोर्ड ने पहले 7 जनवरी और बाद में 15 जनवरी 2025 के लिए बढ़ाया था. 

School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

गुजरात की सीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जाएगा.  

Advertisement

गुजरात सीईटी परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप एबी के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 12वीं परीक्षा पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषय से प्रश्न होंगे. जीयूजेसीईटी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को गुजरात के विभिन्न इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और डिप्लोमा कार्यक्रमों में दाखिला मिलता है. 

Advertisement

AIBE 19 परीक्षा परिणाम 2024, जनरल और ओबीसी कैटेगरी को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक जरूरी

Advertisement

गुजरात सीईटी 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to Apply for GUJCET 2025

  • गुजरात सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध GUJCET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article