Gujarat TET 2022: गुजरात टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए जारी हुआ रजिस्ट्रेशन डेट, नोटिफिकेशन जल्द

Gujarat TET 2022: टीईटी 1 और टीईटी 2 के लिए गुजरात टीईटी 2022 पंजीकरण 21 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगा. अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gujarat TET 2022: पंजीकरण की तारीख जारी कर दी गई है और जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी की जाएगी.

Gujarat TET 2022: गुजरात सरकार, गुजरात टीईटी 2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी. टीईटी 1 और टीईटी 2 पंजीकरण प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) की अधिसूचना जल्द ही राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. कैबिनेट शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, गुजरात सरकार जीतू वघानी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है. पंजीकरण की तारीख जारी कर दी गई है और जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी की जाएगी. 

आईआईटी मंडी में Non Teaching पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट भर दे फॉर्म

कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी और कक्षा 6 से 8 में शिक्षक बनने के लिए टीईटी 2 परीक्षा आयोजित की जाएगी. लगभग 3.5 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

इस नोटिस को गुजरात के राज्य शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन करके आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं.

Gujarat TET 2022: गुजरात टीईटी के लिए पंजीकरण कैसे करें

  • गुजरात राज्य शिक्षा विभाग की आधिकारिक साइट gujarat-education.gov.in पर जाएं.
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें.
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म को सही ढंग से भर लेने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार गुजरात शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News