Gujarat PGCET 2024: 20 जुलाई को होने वाली गुजरात पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट स्थगित  

Gujarat PGCET 2024 Exam: गुजरात पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PGCET 2024) का आयोजन 20 जुलाई को किया जाना था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. अब यह परीक्षा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarat PGCET 2024: 20 जुलाई को होने वाली गुजरात पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट स्थगित  
नई दिल्ली:

Gujarat PGCET 2024 Exam New Dates: गुजरात पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PGCET 2024) पर एक बड़ी खबर है. एडमिशन कमिटि फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (ACPC) ने गुजरात पीजीसीईटी 2024 परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 27 और 28 जुलाई को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 20 और 21 जुलाई को आयोजित की जानी थी, जिसके लिए आज-कल में एडमिट कार्ड जारी होने थे. लेकिन उससे पहले ही कमिटि ने गुजरात पीजीसीईटी 2024 परीक्षा की तारीख संशोधित कर दी. 

NIOS ऑन डिमांड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई से

गुजरात पीजीसीईटी 2024 न्यू एग्जाम शेड्यूल

गुजरात पीजीसीईटी 2024 परीक्षा दो दिन-27 और 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी. शेड्यूल के अनुसार केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, एरोस्पेस इंजीनियरिंग,  मेटलर्जी, इन्वाइरन्मेनल इंजीनियरिंग, फूड इंजीनियरिंग, बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे से 2.40 बजे तक होगी. वहीं बायो मेडिकल इंजीनियरिंग, मास्टर ऑफ प्लानिंग, फॉर्मेसी की परीक्षा 27 जुलाई को शाम 4 बजे से 5.40 बजे तक होगी. सिविल इंजीनियरिंग, मेचट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की परीक्षा 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.40 बजे तक, जबकि मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे से 2.40 बजे तक चलेगी. कमिटि गुजरात पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अनंतिम मेरिट सूची 5 अगस्त को जारी करेगी.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की डेट जारी, अगले हफ्ते से शुरू, चार राउंड में होगी

एमटेक, एमई में दाखिला

गुजरात पीजीसीईटी 2024 एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो नॉन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और नॉन ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ प्लानिंग (एमप्लान), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (एमआर्क), और मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. 

Advertisement

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article