GSEB Supplementary Exam 2024: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 24 जून से, टाइम टेबल देखें

GSEB 10th, 12th Supplementary Exam 2024: गुजरात बोर्ड परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जीएसईबी 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जून की 24 तारीख से शुरू होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GSEB Supplementary Exam 2024: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 24 जून से
नई दिल्ली:

GSEB Gujarat Board Class 10th, 12th Supplementary Exam 2024: गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) ने जीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. गुजरात बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है, जो जीबीएसएचएसई 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं. जीबीएसएचएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 टाइम टेबल के अनुसार जीबीएसएचएसई एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 24 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. वहीं गुजरात बोर्ड एचएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 जून महीने में शुरू होगी. जीबीएसएचएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए परीक्षा 24 जून से 3 जुलाई तक, जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षाएं क्रमशः 6 जुलाई और 3 जुलाई तक होंगी.

गुजरात बोर्ड ने कहा, "परीक्षार्थी को अपनी मुख्य उत्तर पुस्तिका पर विषय के नाम के सामने प्रश्न पत्र में उल्लिखित विषय कोड संख्या लिखनी होगी, लेकिन उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर कोई पहचान चिह्न नहीं बनाना होगा." 

RBSE 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट घोषित, 95.72 प्रतिशत पास, आधे से अधिक बच्चों को मिला 'बी' ग्रेड

Advertisement

गुजरात बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम पैटर्न (GSEB 10th Supplementary Exam 2024 Pattern)

जीबीएसएचएसई कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में सभी प्रश्नपत्र 80 अंकों के लिए होंगे जबकि वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 30 अंक की होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

UGC NET 2024: इस साल 18 जून को होने जा रही है नेट परीक्षा, जानिए क्या है इस बार का पैटर्न और मार्किंग स्कीम

Advertisement

गुजरात बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम पैटर्न (GSEB 12th Supplementary Exam 2024 Pattern)

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस सप्लीमेंट्री परीक्षा में प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. प्रश्न पत्र के भाग ए में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके लिए 50 अंक होंगे और अवधि 60 मिनट होगी. वहीं भाग बी में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे, जिनके लिए 50 अंक होंगे और अवधि 120 मिनट होगी. कंप्यूटर शिक्षा परीक्षा केवल ओएमआर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:15 मिनट या 6:30 बजे तक होगी.

Advertisement

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं