गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए अब डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म 

GSEB 12th Exam 2023: गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं साइंस सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. 12वीं साइंस सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए छात्र 9 जून तक फॉर्म भर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए अब डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म 
नई दिल्ली:

GSEB Science Class 12th compartment Exam 2023: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने कक्षा 12वीं विज्ञान पूरक परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले GSEB विज्ञान कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 जून थी. गुजरात बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट gseb.org के माध्यम से भरा जा सकता है. गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए जीएसईबी सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन विंडो 9 जून को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. 

Odisha Board Class 10th Exam 2023: ओडिशा कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख जानें, जानें किस दिन होगी परीक्षा

गुजरात बोर्ड ने 2 मई, 2023 को कक्षा 12वीं के विज्ञान परिणाम की घोषणा की थी. इस परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे छात्र गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए छात्र अपने 12वीं साइंस बोर्ड रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं. 

NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आखिरी मौका, जानिए चैलेंज करने का तरीका

गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस के लिए जीएसईबी कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा जुलाई 2023 में होने की संभावना है. पूरक परीक्षा के लिए छात्रों के लिए गुजरात 12वीं पाठ्यक्रम 2023 को ठीक से पूरा करना होगा. अगस्त के महीने में पूरक परीक्षाओं के लिए जीएसईबी एचएससी विज्ञान परिणाम 2023 की घोषणा की जा सकती है. जीएसईबी ने 2 मई को एचएससी कक्षा 12वीं विज्ञान का परिणाम घोषित किया था. इस साल गुजरात बोर्ड विज्ञान परिणाम 2023 का कुल पास प्रतिशत 65.58 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 

UPSC ESE Exam 2023: यूपीएसई इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 25 जून को होगी परीक्षा


 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका