GSEB HSC Results 2023 Live: गुजरात बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, 73.27% स्टूडेंट पास

Gujarat Board 12th Result 2023: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं, आर्ट्स, कॉमर्स का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 73.27% स्टूडेंट पास हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
GSEB HSC Results 2023 Live: गुजरात बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

GSEB HSC Results 2023: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार, 31 मई को जीएसईबी एचएससी रिजल्ट को जारी किया है. गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज सुबह 8 बजे घोषित किया गया. इस बोर्ड परीक्षा में 73.27% स्टूडेंट पास हुए हैं. गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं में 1,875 छात्रों को ग्रेड ए 1, 52,291 को बी 1, 83,596 को बी 2, 1,01,797 को सी 1, 77,043 सी 2 और 12,020 को ग्रेड डी मिला है. गुजरात बोर्ड के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org से जीएसईबी एचएससी कॉमर्स, आर्ट्स रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

कॉमर्स का पास प्रतिशत

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 80.39% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 67.03% रहा है. 

311 स्कूलों का सौ फीसद रिजल्ट

गुजरात बोर्ड के कुल 311 स्कूलों ने सामान्य स्ट्रीम में 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है. इन स्कूलों में कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है. 

Advertisement

RBSE 10th Result 2023 Live: 3 जून को राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

एसएमएस के जरिए कैसे चेक करें जीएसईबी 12वीं का रिजल्ट

गुजरात बोर्ड जीएसईबी 12वीं का परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए ये रहा स्ट्रेप-
GJ12S <स्पेस> रोल नंबर, फिर इस एसएमएस को 58888111 पर भेज दें. मैसेज भेजने के तुरंत बाद ही जीएसईबी एचएससी वाणिज्य, कला परिणाम 2023 मैसेज के रूप में भेजा जाएगा.

Advertisement

JNV Class 6 Result 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट की लेटेस्ट खबर, जानिए संभावित तारीख

जीएसईबी कक्षा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check GSEB Class 12th Results 2023

  • गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
  • होमपेज पर जीएसईबी 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब स्टूडेंट 6 अंकों की सीट संख्या दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  • जीएसईबी कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 प्रदर्शित किए जाएंगे.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अनंतिम परिणाम डाउनलोड करें.


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?