GSEB HSC Result 2024: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में, ऐसे कर पाएंगे चेक 

Gujarat Board 12th Result 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB), आज गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GSEB HSC Result 2024: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में
नई दिल्ली:

Gujarat Board GSEB Class 12th Result 2024: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) आज यानी 9 मई को गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. जीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर सुबह 9 बजे से उपलब्ध होंगे. जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना जीएसईबी द्वारा गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था.  

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो

बोर्ड साइंस, जनरल, वोकेशनल और संस्कृत मध्यमा स्ट्रीम के नतीजे जारी करेगा. बता दें कि बोर्ड ने पहले मैथ, केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी के लिए गुजरात बोर्ड एचएससी साइंस आंसर-की जारी की थी. इस आंसर-की के खिलाफ छात्र 30 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते थे. इससे पहले बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम और उससे पहले आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए थे.

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द, स्कूलों को डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check GSEB HSC Result 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org जाएं. 

  • इसके बाद ‘HSC Exam Results 2024'लिंक पर क्लिक करें.

  • अब छह अंकों का सीट नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही जीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2024 गुजरात बोर्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब गुजरात बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2024 चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए जीएसईबी एचएससी रिजल्ट मार्कशीट 2024 को सुरक्षित रखें.

NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: CM बनने को लेकर Kalpana Soren ने क्या कहा?