Goa School Reopen : गोवा में 21 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान

स्कूलों के संचालकों से कहा गया है कि पठन-पाठन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का जरूर ध्यान रखें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोवा में 21 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान
पणजी:

कोरोना के घटते मामलों को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलने लगे हैं. गोवा के शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 21 फरवरी से फिर से खुल जाएंगे. उक्त आदेश राज्‍य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर (Bhushan Sawaikar) ने दिया है. भूषण सवाईकर ने सरकारी प्राथमिक, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालकों से कहा है कि पठन-पाठन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का जरूर ध्यान रखें. 

गौरतलब है कि गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य ने कोविड-19 रोधी टीके के लिए पात्र राज्य के 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी 11.66 लाख निवासियों को टीका लगाकर 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.  गोवा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर ईरा अल्मेडा ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने का 100 प्रतिशत लक्ष्य पा लिया है. चूंकि प्रक्रिया पूरी हो गई है, राज्य के सभी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों को बंद कर दिया जाएगा और इस कार्यक्रम को सामान्य टीकाकरण अभियान में शामिल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण जारी रहेगा, लेकिन यह सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ चलेगा. 

Nursery Schools Reopen In Tamil Nadu: कोविड-19 मामलों में गिरवाट के बाद तमिलनाडु में नर्सरी स्कूल फिर से खुलें

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस उपलब्धि पर कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गोवा में 18 साल से ज्यादा आयुवर्ग के सभी वयस्कों के पूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को बधाई उनके लगातार समर्थन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिबद्धता के कारण ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हो सका है. 


 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में वोटचोरी के दावे के सामने 3 लाख संदिग्ध विदेशी?
Topics mentioned in this article