Goa Board Exam 2022: gbshse.in पर गोवा बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 10 नवंबर से 

Goa Board Exam 2022: गोवा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षाएं 10 नवंबर 2022 से शुरू होने जारी हैं. इसके लिए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Goa Board Exam 2022: gbshse.in पर गोवा बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

Goa Board Exam 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSSC) बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. गोवा बोर्ड (Goa Board) की 10वीं, 12वीं की फर्स्ट टर्म की परीक्षा 10 नवंबर 2022 से शुरू होंगी वहीं सेकेंड टर्म की परीक्षा 1 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. जो छात्र अगले साल की 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. JAC 10th Compartment Exam 2022: 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस दिन डाउनलोड करें, जानिए एग्जाम की टाइमिंग और पूरा शेड्यूल 

गोवा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म को भरने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. एसएससी, एचएसएससी दोनों परीक्षाओं के लिए छात्रों को 1,200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

GBSHSE SSC, HSSC Exam Dates: बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल यहां देखें

SSC एग्जाम शेड्यूल

थ्योरी एग्जाम

फर्स्ट टर्म- 10 नवंबर

सेकेंड टर्म- 1 अप्रैल

प्रैक्टिकल परीक्षा

NSQF विषय- 3 मार्च से आगे

साइंस (सामान्य और सीडब्ल्यूएसएन)/भूगोल (CWSN)/इतिहास (CWSN)- 1 मार्च से आगे

प्री वोकेशनल/CWSN स्पेशल सब्जेक्ट्स- 13 मार्च से.

BITSAT 2022 Result: बिट्स पिलानी ने अगस्त सत्र के लिए BITSAT 2022 रिजल्ट किया जारी, डिटेल देखें

Advertisement

HSSC प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल

प्रैक्टिकल परीक्षा (सामान्य)- 1 फरवरी

ऑडिट ऑफ वोकेशनल कोर्स- 1 फरवरी

एनएसक्यूएफ प्रैक्टिकल- 7 फरवरी

Goa Board SSC, HSSC Exams: स्टूडेंट के लिए चेकलिस्ट  

1.निजी श्रेणी / आईटीआई श्रेणी के छात्र के रूप में परीक्षा का उत्तर देने वाले उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें.

Advertisement

2.उम्मीदवार जो किसी विषय के सिद्धांत या व्यावहारिक भाग में असफल होते हैं, वे विषयों के केवल असफल भाग का उत्तर देंगे.

Advertisement

3.मार्च 2022 बैच के रिपीटर्स को उन विषयों में पहले टर्म और सेकंड टर्म का जवाब देना होगा जहां ग्रेड I या H है. इंटर्नल असिस्मेंट कैरिड फॉर्वड होगा. 

Advertisement

4.जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन किसी विषय / विषयों में सुधार करने की इच्छा रखते हैं, वे मार्च 2023 में पूरे वर्ष के पाठ्यक्रम या अंकों में सुधार के लिए आवेदन करेंगे.

Delhi University latest News: DU लॉ फैकल्टी के स्टूडेंट सेमेस्टर एग्जाम को स्थगित करने की कर रहे मांग, परीक्षा कल से 

बिहार में गठबंधन टूटने की कगार पर, क्या बीजेपी का साथ छोड़ेंगे नीतीश?

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article