GATE 2025 में होंगे 30 पेपर, गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, फरवरी में इस तारीख से होगी परीक्षा

GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. इस बार गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की द्वारा किया जा है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE 2025 में होंगे 30 पेपर, गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

GATE 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूडकी (IIT Roorkee) ने आज यानी 24 अगस्त से ग्रेट 2025 ( GATE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं. गेट 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 26 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे. वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 है. GATE 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

NEET 2024: आईआईटी दिल्ली के सुझाए आंसर के अनुसार नीट यूजी मेरिट लिस्ट रीवाइज्ड हो, कोर्ट का आदेश 

गेट परीक्षा के लिए योग्यता

जो उम्मीदवार वर्तमान में मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी बैचलर डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या फाइनल वर्ष में हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर/ साइंस /कॉमर्स/ आर्ट्स/ ह्यूमैनिटीज में डिग्री हासिल की है, वे गेट 2025 परीक्षा में भाग ले सकते हैं. 

गेट 2025 परीक्षा की तारीख

गेट 2025 परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आईआईटी रूड़की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. गेट 2025 परीक्षा में कुल 30 पेपर होंगे. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे है. गेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग में मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

गेट 2025 आवेदन शुल्क

गेट 2025 के लिए उम्मीदवारों को 1800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये देना होगा. गेट 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. अगर 26 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच गेट 2025 के लिए आवेदन करते हैं तो विलंब शुल्क के रूप में 500 रुपये अतिरिक्त देने होगा.

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

Advertisement

गेट रजिस्ट्रेशन के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. डिग्री सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट या संस्थान के हेड द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट

  2. कैटेगरी सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट

  3. आईडी प्रूफ में पासपोर्ट/ पैन कार्ड / आधार कार्ड/ कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस 

  4. कैंडिडेट्स की फोटो और सिग्नेचर

गेट 2025 परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for GATE 2025 

  • सबसे पहले स्टूडेंट गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर गेट 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहा उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा.

  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरना होगा. 

  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?
Topics mentioned in this article