GATE 2024: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट आज, इससे जानिए अपना रिजल्ट और गेट स्कोर

GATE 2024: आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bengaluru) आज गेट 2024 रिस्पांस शीट जारी करेगा. रिस्पांस शीट इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इससे आसानी से कोई भी छात्र अपने गेट रिजल्ट और स्कोर का अनुमान लगा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE 2024 परीक्षा का रिस्पांस शीट आज
नई दिल्ली:

GATE 2024 Response Sheet: गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग की परीक्षा हो चुकी है और आज इसके रिस्पांस शीट के जारी होने का दिन है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc Bengaluru) आज यानी 16 फरवरी को गेट 2024 रिस्पांस शीट को जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि रिस्पांस शीट आज किस समय जारी किया जाएगा, आईआईएससी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवार गेट 2024 के लिए अपनी रिस्पांस शीट आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं. उम्मीदवारों को रिस्पांस शीट को डाउनलोड करने के लिए गेट लॉगिन क्रेडेंशियल यानी जिसमें इनरॉलमेंट/ईमेल आईडी और पासवर्ड शामिल है, उसे दर्ज करने होंगे. 

IIT गांधीनगर से बिना गेट स्कोर, पीजी में मिलेगा एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मई महीने से क्लासेस होंगी

गेट रिस्पांस शीट से जानें अपना रिजल्ट

गेट 2024 रिस्पांस शीट छात्रों द्वारा उनकी गेट परीक्षा में मार्क्ड चिह्नित उत्तर हैं. रिस्पॉन्स शीट छात्रों द्वारा दिए गए विषयों के अनुसार जारी किए जाएंगे. गेट आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार गेट 2024 आंसर-की और रिस्पांस शीट के साथ अपनी प्रतिक्रियाओं की तुलना करके गेट परीक्षा में अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं. इसके बाद, GATE 2024 उत्तर कुंजी 21 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर 

Advertisement

11 फरवरी को हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि बीते रविवार यानी 11 फरवरी को यह परीक्षा खत्म हुई है. इस साल गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को किया गया था. इस बार तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है.

Advertisement

शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी

गेट 2024 रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें | How to download GATE 2024 response sheet

  • गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • अपनी GATE 2024 नामांकन आईडी और पासवर्ड या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें.

  • सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, 'रिस्पॉन्स देखें' टैब पर जाएं.

  • गेट 2024 रिस्पांस शीट स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में प्रदर्शित किया जाएगा.

  • भविष्य में संदर्भ के लिए गेट 2024 की रिस्पांस शीट डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article