GATE 2024: कितनी है आपकी गेट परीक्षा की तैयारी? इस लिंक से करें टेस्ट

GATE 2024 Exam: गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाना है, स्टूडेंट द्वारा इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. तैयारी सही दिशा में हो रही या नहीं इसकी जांच करना बेहद जरूरी है. ऐसे में आईआईसी बेंग्लोर ने गेट 2024 मॉक टेस्ट...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
GATE 2024: कितनी है आपकी गेट परीक्षा की तैयारी ?
नई दिल्ली:

GATE 2024: गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है. आईआईएससी (IISc) बेंग्लोर गेट 2024 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंग एक्टिव कर दिया है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) मॉक टेस्ट लिंक गेट की आधिकारिक वेबसाइट  gate2024.iisc.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में जो छात्र गेट 2024 परीक्षा देंगे, वे इस मॉक टेस्ट में भाग लेकर अपनी तैयारी को जांचने के साथ अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि गेट 2024 मॉक टेस्ट के लिए स्टूडेंट को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. स्टूडेंट  gate2024.iisc.ac.in पर मॉक टेस्ट दे सकते हैं.

GATE 2024 Mock Test Link

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आखिरी दिन, जल्द करें आवेदन 

गेट मॉक टेस्ट केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने गेट 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई किया है. मॉक टेस्ट देने के लिए छात्र-छात्राओं को गेट 2024 रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल यानी आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. मॉक टेस्ट में प्रश्न गेट पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते हैं. परीक्षा कुल 30 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर में जनरल एप्टीट्यूट सेक्शन और कोर डिसिप्लिन से प्रश्न होंगे.

NEET UG पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे डॉक्टर

गेट 2024 परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाना है. यह परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट गेट 2024 एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे. आईआईएससी द्वारा 21 फरवरी को गेट 2024 आंसर-की जारी किया जाएगा और इसके नतीजों की घोषणा 16 मार्च, 2024 को होगी.

Advertisement

JEE Advanced 2024: आईआईटी दाखिले की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, IIT मद्रास ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल

Advertisement

गेट 2024 मॉक टेस्ट ( GATE 2024 mock test) 

  • सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट -gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “GATE 2024 मॉक टेस्ट” लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपनी ब्रांच सेलेक्ट करें. 

  • "साइन इन" पर क्लिक करें.

  • एक इंस्ट्रक्शन विंडो खुलेगी, उन्हें ध्यान से पढ़ें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

  • अपनी परीक्षा भाषा चुनें, और चेक बॉक्स पर क्लिक करें.

  • निर्देश पढ़ने के बाद, जब भी परीक्षा देनी होगी, उसके लिए “I am ready to begin” बटन पर क्लिक करें. 

  • अब एक-एक करके प्रश्नों का उत्तर दें और सबमिट करें.

  • अंत में आपका गेट 2024 मॉक टेस्ट स्कोर प्रदर्शित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: थोड़ी देर में सैफ अली खान को अस्‍पताल से छुट्टी मिलेगी
Topics mentioned in this article