GATE 2024 करेक्शन विंडो डेट्स फिर रीवाइज्ड, जानें नई तारीख और लेटेस्ट अपडेट

GATE 2024: जिन उम्मीदवारों ने गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब इस तारीख से अपने गेट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.गेट करेक्शन विंडो की संशोधित तिथियों को लेकर 'एक्स' पर पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GATE 2024 करेक्शन विंडो डेट्स फिर रीवाइज्ड
नई दिल्ली:

GATE 2024 Application Correction Window: भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने गेट 2024 (GATE 2024) करेक्शन विंडो के लिए संशोधित तिथियां जारी की हैं. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आईआईएससी गेट (IISc GATE) की आधिकारिक वेबसाइट  gate2024.iisc.ac.in पर जाएं. गेट करेक्शन विंडो की संशोधित तिथियों को लेकर 'एक्स' पर पोस्ट किया है. गेट आधिकारिक अकाउंट द्वारा साझा किए गए ट्वीट के अनुसार, गेट 2024 (GOAPS) करेक्शन विंडो अब 18 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक खुली रहेगी. उम्मीदवार शुल्क के साथ संशोधन कर सकेंगे. 

HTET 2023: हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, आवेदन शुल्क और फॉर्म का Direct link यहां

ट्वीट में प्रत्येक बदलाव के लिए शुल्क का विवरण भी शेयर किया है. किसी भी विवरण को बदलने के लिए, उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि कोई उम्मीदवार जेनडर सेक्शन में बदलाव, श्रेणी को एससी/एसटी से किसी अन्य में बदलना चाहते हैं या पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक से गैर-पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक में बदलना करना चाहते हैं, उन्हें 1400 रुपये देने होंगे. 

NTA ने जारी किया जेईई मेन 2024 एस्पिरेंट्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, 12वीं में हैं 75 प्रतिशत से कम तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा

गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. गेट रेस्पांस शीट 16 फरवरी को और आंसर-की 21 फरवरी, 2024 को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 25 फरवरी, 2023 तक गेट आंसर-की 2024 पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. अंत में गेट परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. यह परिणाम 16 मार्च, 2024 को घोषित किए जाएंगे.  

Advertisement

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा का तारीख जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का प्रैक्टिकल

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article