GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, Gate.iitk.ac.in से करें आवेदन

GATE 2023 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2023 का रजिस्ट्रेशन लिंक अभी तक एक्टिव है. इच्छुक उम्मीदवार गेट 2023 परीक्षा के लिए 7 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, Gate.iitk.ac.in से करें आवेदन
नई दिल्ली:

GATE 2023 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2023 का रजिस्ट्रेशन लिंक अभी तक एक्टिव है. इच्छुक उम्मीदवार गेट 2023 परीक्षा के लिए 7 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाना होगा. आपको बता दें कि बिना विलंब शुल्क के गेट 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को दो बार बढ़ाया गया है. इससे पहले गेट 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर थी, उससे पहले 30 सितंबर 2022. 

DU SOL Admission 2022: यूजी और पीजी  के नए कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT, Kanpur) द्वारा गेट 2023 परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी को 2022 किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया जा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. गेट 2023 परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा. 

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 में, पूरा शेड्यूल यहां देखें

गेट का सिलेबस

गेट 2023 (GATE 2023) सिलेबस में दो सेक्शन होते हैं- पहला सामान्य योग्यता वाला और दूसरा उम्मीदवारों द्वारा चयनित विषय. सामान्य योग्यता वाले सेक्शन में 15 प्रतिशत अंक होते हैं, इस परीक्षा में सभी को उपस्थित होना आवश्यक है. शेष 85 प्रतिशत वेटेज उम्मीदवारों के पसंदीदा विषयों के लिए है.  

GATE 2023 Registration: ऐसे करें आवेदन 

1.गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर Apply Online क्लिक करें.

3.आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

4.फिर मांगी गई सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स,  स्कैन की गई तस्वीर और स्कैन किए गए सिग्नेचर को अपलोड करके GATE 2023 आवेदन फॉर्म भर लें.  

Advertisement

5.अब GATE 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें. 

CBSE ने CTET उम्मीदवारों के लिए जारी किया ये अहम नोटिस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

दिल्ली में रावण दहन के कार्यक्रम में नजर आए एक्टर प्रभास

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय
Topics mentioned in this article