GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट gate.iitk.ac.in पर, ऐसे कर सकेंगे चेक 

GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट gate.iitk.ac.in पर
नई दिल्ली:

GATE 2023: गेट की परीक्षा खत्म हो चुकी है और उम्मीदवारों को इसके रिस्पांस शीट का इंतजार है. खबरों की मानें तो आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) गेट 2023 रिस्पांस शीट कल, 15 फरवरी 2023 को जारी कर सकता है. उम्मीदवार इसे जारी होने के बाद gate.iitk.ac.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं. जानकारी के अनुसार, आवेदक अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट से अपनी रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल गेट का आयोजन आईआईटी कानपुर ने किया था. गेट परीक्षा का आयोजन 4,5,11 और 12 फरवरी 2023 को किया था. 

NEET UG 2023: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन तारीख का ऐलान, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

आईआईटी कानपुर द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार GATE 2023 प्रोविजनल आंसर-की 21 फरवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. उम्मीदवार आंसर-की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. गेट 2023 आंसर-की पर आपत्ति 22 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक दर्ज कराई जा सकती है. गेट 2023 के नतीजे 16 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे. वहीं उम्मीदवारों के पर्सनल स्कोरकार्ड 21 मार्च को वेबसाइट पर जारी होंगे. 

CTET 2022 Answer key: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आंसर-की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति 

गेट नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/कला में विभिन्न मास्टर और डॉक्टरेट प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है.

CBSE Board Exams 2023: कल से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड की पारी, क्या है आपकी तैयारी

Advertisement

GATE 2023: रिस्पांस शीट ऐसे डाउलोड करें

1.सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in की  जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक पर क्लिक करें.

3.अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.इसके बाद अपनी रिस्पांस शीट को ध्यान से देखें.

5.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका स्क्रीनशॉट लें.

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article