GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's

GATE 2023 Exam: गेट की परीक्षा 4 फरवरी से होने वाली है. इस परीक्षा के आईआईटी कानपुर ने जरूरी गाइडलाइन्स जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स
नई दिल्ली:

GATE 2023 Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानुपर (IIT,  Kanpur) गेट 2023 परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से करने जा रहा है. गेट परीक्षा 4, 5, 12 और 13 फरवरी को होगी. इस परीक्षा के लिए आईआईटी कानपुर ने जरूरी गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं. एग्जाम डे गाइडलाइन्स आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं. एग्जाम गाइडलाइन्स के साथ गेट एडमिट कार्ड भी एग्जाम ऑथोरिटी ने जारी किया था, जिसे उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

गेट परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि वे परीक्षा केंद्र पर क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, क्या कर सकते हैं, क्या नहीं. 

MPPEB Group 2 Admit Card 2023: सब ग्रुप 3 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड peb.mp.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड  

गेट एग्जाम डे गाइडलाइन्स

-गेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सभी COVID-19 नियमों का पालन करना होगा. 
-परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले आवेदकों को GATE 2023 परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

-बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को अपना मास्क उतारना होगा. 

-परीक्षा खत्म होने के बाद, उम्मीदवारों को स्क्रिबल पैड को निरीक्षक के पास जमा करना होगा.

-न्यूमेरिकल कैलकुलेशन के लिए सभी उम्मीदवारों के कंप्यूटर स्क्रीन पर Virtual scientific calculators उपलब्ध होगा. 

NEET FET 2022: नीट फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट के इमेज में फाइनल करेक्शन का अब भी मौका, फटाफट करें सुधार 

परीक्षा केंद्र पर क्या करें क्या नहीं

-परीक्षा केंद्र पर गेट एडमिट कार्ड 2023 के साथ वैलिड फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाएं. 

-फेस मास्क पहनकर जाएं. 

-गेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपनी कलम, पेंसिल, पारदर्शी पानी की बोतल और पॉकेट सैनिटाइज़र लेकर जाएं. 

-GATE 2023 परीक्षा हॉल में चार्ट, टेबल, पेपर, किताबें, शीट, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कोई भी प्रतिबंधित वस्तु लेकर नहीं जाएं.

-निरीक्षक की अनुमति के बिना गेट परीक्षा केंद्र 2023 नहीं छोड़ें.

ICAI CA Foundation Result 2022: 3, 4 फरवरी को जारी होगा सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Featured Video Of The Day
स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए
Topics mentioned in this article