GATE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट हुई रीवाइज्ड, अब इस तारीख से कर सकेंगे सुधार

GATE 2023: गेट एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट को रीवाइज्ड कर दिया है. जो उम्मीदवार गेट परीक्षा फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं उन्हें मंगलवार तक इंतजार करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GATE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट हुई रीवाइज्ड
नई दिल्ली:

GATE 2023: गेट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट को रीवाइज्ड कर दी गई है. अब गेट परीक्षा फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी. जो छात्र अपने गेट 2023 आवेदन फॉर्म में सुधार या किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. उम्मीदवार गेट 2023 आवेदन फॉर्म में 8 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक सुधार कर सकते हैं. बता दें कि आईआईटी कानपुर इससे पहले गेट 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज से खोलने वाला था.   

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड ने जारी किया मॉडल पेपर

गेट 2023 एप्लीकेशन करेक्शन प्रक्रिया के दौरान छात्र अपने नाम,  जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पता, कॉलेज विवरण, माता-पिता, परीक्षा पत्र, अतिरिक्त परीक्षा पत्र, मौजूदा पेपर और परीक्षा शहर में बदलाव कर सकते हैं.

गेट 2023 की परीक्षा 29 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. यह पेपर 100 अंकों के लिए होगा. जनरल एप्टीट्यूड का प्रश्न सभी पेपरों के लिए कॉमन होगा. यह पेपर 15 अंकों के लिए होगा, जबकि संबंधित विषय से 85 नंबरों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे. 

UGC NET 2022 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट 

GATE 2023: आवेदन फॉर्म में सुधार के इन स्टेप को फॉलो करें-

1.सबसे पहले उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitk.ac.in पर जाएं. 

2. होमपेज पर गेट 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें.

3.फिर लॉग इन करने के लिए नामांकन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें.

4.इसके बाद गेट 2023 आवेदन फॉर्म में जिसमें सुधार करना चाहते हैं उसमें जरूरी  बदलाव करें. 

5. शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

6. अंत में जमा किए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल कर रखें. 

IGNOU ने मास्टर डिग्री में लॉन्च किया एक नया प्रोग्राम, योग्यता सहित अन्य डिटेल देखें

Advertisement

Video: दिल्ली में घुटने लगा दम, AQI बेहद खतरनाक श्रेणी पर पहुंचा, कई पाबंदियां लागू

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi ससुराल को लेकर Akhilesh Yadav से क्यों भिड़ गए !