GATE 2023 Admit Card: आईआईटी कानपुर 3 जनवरी को जारी करेगा गेट का एडमिट कार्ड, परीक्षा 4 फरवरी से 

GATE 2023 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) गेट 2023 का आयोजन कर रहा है. इस साल की गेट परीक्षा फरवरी में होनी तय है. हालांकि गेट 2023 एडमिट कार्ड जनवरी 2023 में जारी होना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GATE 2023 Admit Card: आईआईटी कानपुर 3 जनवरी को जारी करेगा गेट का एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

GATE 2023 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) गेट 2023 का आयोजन कर रहा है. इस साल की गेट परीक्षा (GATE exam) फरवरी में होनी तय है. हालांकि गेट 2023 एडमिट कार्ड जनवरी 2023 में जारी होना है. GATE 2023 एडमिट कार्ड तारीख की घोषणा आईआईटी कानपुर द्वारा की गई थी. गेट 2023 का एडमिट (GATE 2023 admit card) संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी किया जाएगा. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) उन्हीं उम्मीदवारों का गेट 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगा जिन्होंने समय सीमा से पहले अपने आवेदन जमा किए हैं.

JEE Main 2023: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ ही हफ्तों में हो जाएगी समाप्त, जल्दी भरें फॉर्म

गेट एडमिट कार्ड

GATE एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवारों को GATE 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने नामांकन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. गेट 2023 परीक्षा के लिए गेट हॉल टिकट 2023 का होना जरूरी है. किसी भी उम्मीदवार को गेट एडमिट कार्ड 2023 और वैध आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

TSPSC Recruitment 2023: कृषि अधिकारी के 148 पदों पर मौका, 1.27 लाख होगी सैलरी, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

गेट परीक्षा फरवरी में

गेट परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी 2023 में होना है. गेट परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा 2023 एनआईटी, आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

BPSC 68th Prelims Exam 2022: बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें आवेदन

Advertisement

GATE 2023 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद GATE 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नामांकन संख्या और पासवर्ड सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

3.गेट 2023 लॉग इन पर क्लिक करें.

4.गेट एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.

5.गेट एडमिट कार्ड 2023 पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड होगा. 

6.अब इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.

7.परीक्षा वाले दिन गेट एडमिट कार्ड 2023 को लेकर जाना न भूलें. एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. 

 

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga
Topics mentioned in this article