FTII JET Admit Card 2021: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) 2021 के हॉल टिकट (FTII JET Admit Card 2021) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वो FTII की आधिकारिक वेबसाइट ftii.ac.in पर जाकर हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाना है. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के अनुसार ग्रुप ए की प्रवेश परीक्षा 18 दिसंबर को होगी. ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. जबकि ग्रुप बी की प्रवेश परीक्षा, 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं ग्रुप सी की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवार नीचे बताए चरणों के तहत अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें.
ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट (FTII JET Admit Card 2021) -
FTII की आधिकारिक वेबसाइट ftii.ac.in पर जाएं. होममेज पर 'FTII JET 2021' हॉल टिकट का लिंक दिखेगा. जिसे क्लिक कर दें. यहां पूछी गई जानकारी भर दें. हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें- FTII में पसंद आधारित क्रेडिट प्रणाली, 22 पाठ्यक्रमों को मंजूरी
27 शहरों में किया जाएगा आयोजन
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) 2021 का आयोजन पूरे भारत के 27 शहरों में किया जा रहा है. ये पेपर 18 दिसंबर और 19 दिसंबर को होगा. जिसकी अवधि तीन घंटे की होगी. प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप और सब्जेक्टिव टाइप होंगे.
गौरतलब है कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) 2021 के लिए पंजीकरण 3, नवंबर 2021 से शुरू किए गए थे. जो कि 2 दिसंबर, 2021 तक चले थे.
परीक्षा की अधिक जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर जाएं- FTII JET 2021