FMGE December 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS), फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड आज यानी 15 जनवरी को जारी करेगा. बोर्ड ने इसकी जानकारी अपने लेटेस्ट नोटिस में दी है. नोटिस के मुताबिक एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए एडमिट कार्ड 15 फरवरी को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जारी किए जाएंगे. ऐसे में इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र बोर्ड की वेबसाइट से एफएमजीई दिसंबर एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. FMGE December Admit Card 2023 Direct link
FMGE 2024: एनबीई ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को लेकर जारी की नोटिस, जानें डिटेल्स
FMGE December 2023: 20 जनवरी को
एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी को होना है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी. वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. परीक्षा में एक पेपर होगा, जो दो भागों में बंटा होगा. एफएमजीई परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए होगी, जिसमें प्रत्येक भाग 150 प्रश्न होंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा.
FMGE 2023: स्क्रीनिंग परीक्षा
बता दें कि एफएमजीई एक स्क्रीनिंग परीक्षा है, जिसका आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार यानी एक बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है. यह परीक्षा भारतीय नागरिकों और भारत के विदेशी नागरिकों (ओसीआई) दोनों के लिए है, जो नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) या स्टेट मेडिकल काउंसलिंग (SMC) में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं.
JEE Main 2024: एनटीए ने लिया बड़ा फैसला, जेईई मुख्य परीक्षा की तारीखें संशोधित, जानें क्या है मामला
एफएमजीई दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download FMGE December Admit Card 2023
एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर एफएमजीई दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टूडेंट अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें.
ऐसा करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एफएमजीई 2023 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.