अब यूपी में भी होगी मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में, योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अब यूपी में भी होगी मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में
नई दिल्ली:

U.P Latest News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) द्वारा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि अब प्रदेश में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राज्य में कुछ मेडिकल (medical) और इंजीनियरिंग (engineering) की पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद किया गया है और आने वाले वर्ष से इन विषयों के पाठ्यक्रम राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में हिंदी में भी अध्ययन के लिए उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है. आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे."

जेएनयू के ये हैं टॉप यूजी कोर्स, स्टूडेंट की हैं पहली पसंद

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister ) ने अभी दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार की हिंदी भाषा में मेडिकल एजुकेशन की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एमबीबीएस छात्रों के लिए तीन विषयों की हिंदी में पाठ्यपुस्तकों का विमोचन किया. शाह (Amit Shah) ने इसे इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने हिंदी में एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) कोर्स शुरू किया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एक समारोह में गृहमंत्री ने एमबीबीएस छात्रों के लिए मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, एनाटॉमी और मेडिकल फिजियोलॉजी विषयों की हिंदी में पाठ्यपुस्तकों का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "यह दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा."

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आठ अन्य भाषाओं में तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा शुरू करने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किया गया था और जल्द ही इसे अन्य भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा.

Advertisement

CSAB 2022 स्पेशल काउंसलिंग राउंड की तारीखों का ऐलान, शेड्यूल यहां देखें

देस की बात : सिंधिया के महल में शाह के दौरे से बढ़ी सियासी सुगबुगाहट, बड़े फेरबदल की चर्चाएं

Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video