DUET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एमफिल (MPhil) और पीएचडी (PhD) कोर्स के लिए हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET Exam 2021) के एमफिल (MPhil) और पीएचडी (PhD) कोर्स की परीक्षा दी था. वो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. ये नतीजे 17 नवंबर को जारी किए गए हैं.
इस तरह से चेक करें रिजल्ट
एमफिल (MPhil) और पीएचडी (PhD) कोर्स के DUET Result देखने के लिए आपको nta.ac.in लिंक पर जाना होगा. इस लिंक पर जाकर आपको नीचे की तरफ Delhi University Entrance Test (DUET)-2021 लिखा हुआ दिखेगा. जिसपर आप क्लिक कर दें. इस पेज पर आपको नतीजे चेक करने का एक लिंक मिलेगा. इस लिंक पर जाकर पूछी गई जानकारी भरनी होगी. जानकारी भरते ही नतीजे आपके सामने आ जाएंगे.
रिजल्ट से जुड़ा कोई भी सवाल या जानकारी हासिल करने के लिए फोन नबंर और आईडी भी जारी की गई है. जिनपर संपर्क करके छात्र रिजल्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
एनटीए हेल्पडेस्क 011-40759000
आईडी duet@nta.ac.in
गौरतलब है कि इसी साल सितंबर और अक्टूबर महीने में दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET Exam 2021) का आयोजन किया गया था. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) ये एग्जाम पूरे भारत में हुआ था. इसका आयोजन कुल 27 शहरों में हुआ था. छात्र बेसब्री से दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET Exam 2021) के नतीजों का इंतजार कर रहे थे.