DU UG Admission 2023: डीयू स्पॉट राउंड 2 रजिस्ट्रेशन, आज शाम 5 बजे से शुरू होंगे 

DU Spot Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय आज, 7 सितंबर को शाम 5 बजे अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में स्पॉट राउंड 2 प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू करेगा. डीयू यूजी प्रवेश 2023 स्पॉट राउंड 2 के लिए CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
DU UG Admission 2023: डीयू स्पॉट राउंड 2 रजिस्ट्रेशन, आज शाम 5 बजे से शुरू होंगे 
नई दिल्ली:

DU UG Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय आज, 7 सितंबर को शाम 5 बजे अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में स्पॉट राउंड 2 प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू करेगा. उम्मीदवार डीयू यूजी प्रवेश 2023 स्पॉट राउंड 2 के लिए ऑफिशियल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल admission.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर है. डीयू ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा, जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए रिक्त सीटों की घोषणा की तारीख और समय पर यानी गुरुवार, 7 सितंबर, 2023 शाम 05:00 बजे तक किसी भी कॉलेज/फैकल्टी में प्रवेश नहीं लिया है, वे इसमें भाग ले सकते हैं. 

CTET Answer Key 2023: सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1, 2 प्रोविजनल आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

वहीं जिन उम्मीदवारों को स्पॉट राउंड 1 में सीट आवंटित की गई थी, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहे, उन्हें स्पॉट राउंड 2 में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्टूडेंट इस प्वाइंट पर अपना एडमिशन वापस नहीं ले सकते हैं.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

Advertisement

सीट आवंटन के नतीजे

डीयू यूजी एडमिशन के सीट आवंटन के नतीजे 7 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं उम्मीदवारों को 11 से 13 सितंबर के बीच आवंटित सीटें स्वीकार करनी होंगी. कॉलेज 14 सितंबर तक एप्लीकेशन को वेरीफाई करेंगे और इसके लिए शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है.

Advertisement

CTET रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट, ctet.nic.in से करें डाउनलोड

डीयू यूजी स्पॉट राउंड 2 एडमिशन के लिए कैसे करें अप्लाई |  How to apply for DU Spot Admission 2023 Round 2?

  • दिल्ली विश्वविद्यालय सीएसएएस पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाएं.

  • यूजी एडमिशन 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को दूसरे पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

  • अब, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और बेसिक डिटेल जोड़ें.

  • अब प्रदर्शित रिक्त सीटों की जांच करें और आवेदन पत्र भरें.

  • दस्तावेज़ अपलोड करें और विकल्प भरें.

  • आवेदन की समीक्षा करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article