Delhi University Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट पास करने वाले छात्रों को ही डीयू में प्रवेश मिल सकता है. फिलहाल काउंसलिंग चल रही है. लेटेस्ट अपडेट है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले के दूसरे दौर में कॉलेजों में 19,000 से अधिक स्नातक सीटें आवंटित कीं. पहले दौर में, 62,000 से अधिक छात्रों ने अपनी सीट पक्की करने के लिए फीस का भुगतान किया था. उनमें से कई ने ‘अपग्रेडेशन' का विकल्प चुना, जबकि कई छात्रों ने अपनी सीट पक्की कर ली थी.
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “दाखिले के दूसरे दौर में कुल 19,038 सीट आवंटित की गईं. कम से कम 10,104 छात्रों को अपनी ‘अपग्रेड' पसंद वाली सीट मिली और लगभग 17,561 छात्रों ने पहले दौर में उन्हें आवंटित सीट पर दाखिला लिया.''
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के स्कूली छात्र को कक्षाओं में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं
JEECUP Answer Key 2023: यूपी पॉलिटेक्निक आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तारीख आज
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)