DU UG Admission 2023 Latest Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार डीयू ने अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी कर दी है. पहले राउंड में 85853 सीटों के लिए लिस्ट जारी की गई है. डीयू एडमिशन में 7042 उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता और 22000 उम्मीदवारों को पहली पांच प्राथमिकताएं मिली हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में शामिल है उन्हें 5 अगस्त तक सीटें स्वीकार करनी होगी.
DU UG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट कुछ ही देर में होगी जारी, एडमिशन 4 अगस्त तक, ऐसे कर पाएंगे चेक
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की घोषणा अगस्त की 10 तारीख को करेगा. इस साल देश की इस जानी-मानी यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल, डीयू 68 कॉलेजों में 78 स्नातक प्रोग्रामों में 71,000 सीटों पर दाखिला ले रहा है.
जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in से पहली अलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं. छात्र पोर्टल पर अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन कर लिस्ट चेक कर सकते हैं.