DU PG Merit List 2021: डीयू पीजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

DU PG 1st Merit List Released: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट (DU PG 1st Merit List) जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DU PG Merit List 2021: डीयू पीजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्‍ट जारी, ऐसे करें चेक
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की
नई दिल्ली:

DU PG 1st Merit List Released: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट (DU PG 1st Merit List) जारी कर दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक 20 पाठ्यक्रमों की ही मेरिट लिस्ट जारी की गई है, जिनमें एमए अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन, भूगोल, हिंदी, इतिहास, पत्रकारिता जैसे पाठ्यक्रमों शामिल हैं. डीयू पीजी मेरिट लिस्ट (DU PG Merit List 2021) जारी होने के बाद कल से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. जो छात्र पीजी मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं, उन्हें विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर जाकर ये सूची मिल जाएगी.

मेरिट लिस्ट देखने व डाउनलोड करने की प्रक्रिया (How To Download DU PG Merit List)

-डीयू पीजी मेरिट लिस्ट को entry.uod.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है.

-लिंक पर जाकर आपको 'स्नातकोत्तर प्रवेश' के तहत, 'पीजी प्रवेश सूची' लिखा हुआ दिखेगा. इस पर आप क्लिक कर दें. आपको सूची मिल जाएगी.

-इसे डाउनलोड कर लें. फिर अपना नाम इसमें खोज लें.

18 नवंबर से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया (DU PG Admission 202)

दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर की है. वहीं प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तिथि 23 नवंबर है.

26 नवंबर को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की पीजी प्रवेश प्रकिया की दूसरी मेरिट लिस्ट को 26 नवंबर, 2021 को जारी किया जाएगा. दूसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद 27 नंवबर से 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी. वहीं 03 दिसंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी. तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी. अगर जरूरत लगी तो दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से चौथी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam News: असम के Dibrugarh में Muslims ने क्यों तोड़ी 128 साल पुरानी मस्जिद?