DU NCWEB Admission 2022: डीयू एनसीबी दूसरे कट ऑफ के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जल्दी करें

DU NCWEB Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में प्रवेश के लिए दूसरी कटऑफ 1 नवंबर को जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DU NCWEB Admission 2022: डीयू एनसीबी दूसरे कट ऑफ के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज
नई दिल्ली:

DU NCWEB Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में प्रवेश के लिए दूसरी कटऑफ 1 नवंबर को जारी कर दी है. आज दूसरी कटऑफ के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख है. दूसरे कटऑफ में चयनित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ncwebadmission.uod.ac पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड आवेदन प्रक्रिया 2 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी, जो आज, 4 नवंबर को समाप्त हो रही है. 

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड ने जारी किया मॉडल पेपर

एनसीडब्ल्यूईबी पोर्टल- ncwebadmission.uod.ac.in पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदक का पूरा नाम, ईमेल, पासवर्ड, मोबाइल नंबर का विवरण दर्ज करना होगा. डीयू के मुताबिक कॉलेजों को 5 नवंबर तक दाखिले के लिए आवेदन करना है. वहीं उम्मीदवार 6 नवंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 1 नवंबर को एनसीडब्ल्यूईबी की दूसरी कट-ऑफ सूची जारी की थी. बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए उच्चतम कट-ऑफ मिरांडा हाउस में 92 प्रतिशत थी. इसके बाद हंसराज कॉलेज - 91 प्रतिशत और जीसस एंड मैरी कॉलेज 90 प्रतिशत थी. मिरांडा हाउस में बीए प्रोग्राम के लिए सबसे ज्यादा कट-ऑफ 91 फीसदी रहा है. 

IGNOU ने मास्टर डिग्री में लॉन्च किया एक नया प्रोग्राम, योग्यता सहित अन्य डिटेल देखें

DU NCWEB Admission 2022: दूसरी कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ncwebadmission.uod.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद NCWEB 2nd Cut-Off पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

3.अब ईमेल, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करें.

4.सत्यापन के बाद दस्तावेज अपलोड करें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.NCWEB आवेदन पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

छत्तीसगढ़ NEET UG Counselling के पहले राउंड की लिस्ट cgdme.co.in पर जारी

Advertisement

Video: नोएडा में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, एक से आठवीं की क्लास हुईं ऑनलाइन


 

Featured Video Of The Day
Tibet Earthquake:1 बड़े झटके के बाद 40 से ज्यादा छोटे झटकों से दहली तिब्बत की धरती, 126 की मौत |Nepal
Topics mentioned in this article