DU NCWEB 6th cutoff: B.Com कोर्सेज के लिए कटऑफ लिस्ट जारी, BA के लिए ये है अपडेट

शैक्षणिक वर्ष 202-21 के लिए नॉन-कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड के बीए (कोर्स) और बी.कॉम कोर्सेज में प्रवेश के लिए छठी कटऑफ लिस्ट 12 दिसंबर शनिवार को वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

DU NCWEB 6th cutoff: दिल्ली विश्वविद्यालय नॉन-कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों के B.Com कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छठी कट-ऑफ लिस्ट जारी की. बीए कोर्सेज के लिए छठी कटऑफ लिस्ट आज जारी की जाएगी, कटऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in से डाउनलोड की जा सकती है.

योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक छठे कटऑफ अंकों के साथ संबंधित शिक्षण केंद्रों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

शैक्षणिक वर्ष 202-21 के लिए नॉन-कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड के बीए (कोर्स) और बी.कॉम कोर्सेज में प्रवेश के लिए छठी कटऑफ लिस्ट 12 दिसंबर शनिवार को वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी.

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए मिरांडा हाउस में B.Com के लिए कटऑफ मार्क्स 84 है. विवेकानंद कॉलेज के लिए कटऑफ सामान्य छात्रों के लिए 72 है. मैत्रेयी कॉलेज के लिए कटऑफ 74 है.

अन्य कॉलेज जहां अभी भी प्रवेश कर रहे हैं, उनमें लक्ष्मी बाई कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय, बीआर अंबेडकर और जेडीएम कॉलेज शामिल हैं. (B.COM के लिए कटऑफ लिस्ट यहां देखें)

Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar