DU ने ऑनलाइन OBE एग्जाम को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश, छात्रों को दी ये सलाह

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की होने वाली ‘ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा’ (ओबीई) से पहले दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली विश्वविद्यालय ने ‘ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा’ को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की होने वाली ‘ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा' (ओबीई) से पहले दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सोमवार को जारी किए गए दिशा-निर्देश में दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है. साथ में उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने में देरी होने पर ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके पास दस्तावेजी प्रमाण हों. दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को अपनी ‘स्क्रिप्ट' केवल ओबीई पोर्टल पर जमा करनी होगी. 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि वो परीक्षा देते समय किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग न करें. छात्र परीक्षा देते समय बहुत सावधानी बरतें. विश्वविद्यालय के अनुसार जून में ओबीई के दौरान, 350 से अधिक छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था और परिणामस्वरूप, उनका पेपर या पूरा सेमेस्टर रद्द कर दिया गया था. परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों के उपयोग का पता लगाने के लिए एक प्रणाली है.

स्क्रिप्ट अपलोड करने के लिए दिया जाएगा समय

छात्रों के पास उत्तर लिखने के लिए तीन घंटे और प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और स्क्रिप्ट अपलोड करने के लिए एक घंटे का समय होगा. वहीं पोर्टल में किसी कारण से स्क्रिप्ट अपलोड होने में अगर देरी होती है. तो छात्रों को ओबीई पोर्टल पर स्क्रिप्ट अपलोड करने के लिए एक घंटे का समय ओर दिया जाएगा. 

गौरतलब है कि मंगलवार से सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article