डीयू को शताब्दी चांस परीक्षा के लिए मिले 12500 आवेदन, ड्रॉप आउट स्टूडेंट पूरी कर सकेंगे पढ़ाई 

दिल्ली विश्वविद्यालय को "शताब्दी" चांस परीक्षा के लिए 12,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके जरिए डीयू के पूर्व ड्रॉप आउट छात्रों को दोबारा पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पढ़ाई पूरी करने के लिए डीयू के शताब्दी चांस परीक्षा के लिए 12500 छात्रों ने किए आवेदन
नई दिल्ली:

Delhi University Updates: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) को "शताब्दी" चांस परीक्षा ("centenary" chance examination) के लिए 12,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. "शताब्दी" चांस परीक्षा पूर्व ड्रॉप आउट छात्रों को दोबारा पढ़ाई पूरी करने के लिए डीयू की तरफ से दिया जाने वाला एक मौका है. साल भर चलने वाले इस शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान पूर्व ड्रॉप आउट छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने संबंधित डिग्री पाठ्यक्रम को पूरा कर सकते हैं. 1 मई से शुरू हुए डीयू के शताब्दी चांस परीक्षा के मद्देनजर ड्रॉप-आउट छात्रों को यह मौका दिया गया है. ये भी पढ़ें ः Punjab Board 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे आज हो सकते हैं जारी

डीयू यूजी कोर्सों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा

ICSI CSEET 2022 Admit Card: आईसीएसआई सीएसीईईटी एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक, कैसे करें डाउनलोड यहां जानें

12,677 छात्रों ने पंजीकरण कराया

डीयू के परीक्षा डीन डी एस रावत ने कहा, "शताब्दी मौका परीक्षा के लिए हमें 12,677 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं. 30 जून इसके पंजीकरण की अंतिम तिथि थी. फॉर्म भरने वाले 9,331 उम्मीदवारों में से 8,095 ने भुगतान भी किया है." 

मई माह में डीयू ने घोषणा की कि जो लोग अंतिम वर्ष में कॉलेज से बाहर हो गए हैं, वे परीक्षाओं में शामिल होने और अपनी डिग्री पूरी करने के लिए एकमुश्त मौका के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार वार्षिक मोड में अधिकतम चार पेपर और सेमेस्टर-वार टेस्ट के लिए आठ पेपर तक उपस्थित हो सकते हैं.

Advertisement

परीक्षा साल में दो बार

परीक्षा इस साल अक्टूबर के दौरान और अगले साल मार्च में फिजिकल मोड के माध्यम से अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय ने कहा, यह सिद्धांत और व्यावहारिक परीक्षा के लिए आयोजित किया जाएगा, न कि आंतरिक मूल्यांकन के लिए. 

Advertisement

ड्रॉप आउट छात्र पूरी कर सकते हैं डिग्री

मार्च में, कुलपति योगेश सिंह ने घोषणा की कि डीयू के छात्र जो बाहर हो गए हैं उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने और अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए "शताब्दी" चांस परीक्षा का मौका दिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह पर चर्चा के लिए 28 जनवरी को आयोजित विशेष कार्यकारी परिषद की बैठक में इसके लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: थके हारे तो दोनों हैं लेकिन Volodymyr Zelenskyy के तेवर नरम पड़े | NDTV Duniya