DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू मेरिट लिस्ट (DU Merit List) जारी होने से पहले डीयू 'सिम्युलेटेड लिस्ट' जारी करेगा. 'सिम्युलेटेड लिस्ट' में मतलब कृत्रिम या दूसरे शब्दों में, एक नकली आवंटन लिस्ट. इस लिस्ट के माध्यम से, छात्र यह सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे कि डीयू प्रवेश (DU admission) और सीट आवंटन (seat allotment) के लिए उनके सभी विवरण सही हैं और उनकी पसंद के अनुसार हैं. डीयू 'सिम्युलेटेड लिस्ट' आज यानी 14 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी. यह लिस्ट आज शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी. इस लिस्ट से छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के यूजी प्रोग्राम (UG programs of Delhi University) में एडमिशन लेने की संभावना निर्धारित करने में मदद मिलेगी.
'सिम्युलेटेड लिस्ट' की घोषणा के बाद, डीयू यूजी कार्यक्रमों (DU UG programs) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो और दिन का समय मिलेगा. प्रीफरेंस चेंज विंडो लिंक आज से यानी 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022 तक लाइव रहेगा. डीयू यूजी 'सिम्युलेटेड लिस्ट' आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in और du.ac.in पर उपलब्ध होगा.
बिहार बोर्ड ITI लैंग्वेज परीक्षा 2022 रिजल्ट घोषित, जुलाई में हुई थी परीक्षा
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी फर्स्ट आवंटन सूची 18 अक्टूबर से जारी करेगी. छात्रों को आवंटित सीटों को 19 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 21 अक्टूबर शाम 4:59 स्वीकार करना होगा.
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए तारीखों के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 2.17 लाख से अधिक छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है. इस साल डीयू, 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में छात्रों को प्रवेश दे रहा है. इस प्रोग्राम में बीए पाठ्यक्रमों के 206 कांबिनेशन शामिल हैं. हालांकि पिछले साल की तुलना में लगभग 70,000 कम है. पिछले साल डीयू के लिए 2.87 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. वहीं साल 2020 में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 3.53 लाखों छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
GATE 2023: लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेश का आज है आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर को शुरू की गई थी, जो गुरुवार, 13 अक्टूबर को बंद कर दी गई है. डीयू ने पिछले महीने 70,000 से अधिक सीटों के लिए प्रवेश शुरू किया था. डीयू द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम दिन गुरुवार तक 2,17,653 उम्मीदवारों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराया है. वहीं डीन ऑफ एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने बताया, "इसमें से 1.5 लाख से अधिक ने अपने कॉलेज और पाठ्यक्रम की प्राथमिकताओं को चिह्नित किया है."
JAC Exam 2023: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में, शिक्षा मंत्री का अहम फैसला
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : हिजाब छात्राओं की पसंद का मामला