DU Admission: 15 जुलाई तक शुरू हो सकती है आवेदन की प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जल्द अपनी दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. डीयू के वाइस चांसलर पीसी जोशी ने कहा है, बोर्ड के नतीजे घोषित होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
DU Admission: 15 जुलाई से शुरू हो सकती है आवेदन की प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जल्द अपनी दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. डीयू के वाइस चांसलर पीसी जोशी ने कहा है, बोर्ड के नतीजे घोषित होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

उन्होंने कहा, अभी तक हमने मेरिट के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया है. इस साल भी, COVID के मद्देनजर, हम छात्रों को CBSE और अन्य बोर्ड के आधार पर प्राप्त बोर्ड से प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला देंगे.

वाइस चांसलर ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल 15 जुलाई के आसपास अपनी आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा, और सभी बोर्डों (राज्य और CBSE) के छात्रों को समान महत्व दिया जाएगा.

वाइस चांसलर पीसी जोशी ने कहा कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति और शैक्षणिक परिषद के साथ चर्चा की जाएगी.

Advertisement

DU के करीब 98 फीसदी आवेदक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र हैं. "मेरिट को आंकने का कोई तरीका होगा. ये असाधारण परिस्थितियां हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) एक अच्छा तरीका हो सकता है क्योंकि यह अखिल भारतीय योग्यता पर आधारित होगा."

Advertisement

वाइस चांसलर जोशी ने कहा, नई शिक्षा नीति के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET) स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा लागू की जा सकती है, लेकिन यह COVID स्थिति पर निर्भर करेगा. भविष्य में, CUCET निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा.

DU योग्यता से समझौता नहीं करेगा. हम समायोजित करेंगे नई स्थिति के लिए और देखें कि कौन सी विधि विकसित की जानी है. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि बोर्ड छात्रों के मूल्यांकन के लिए क्या मानदंड लेकर आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू
Topics mentioned in this article