दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा अगले शैक्षणिक सत्र में होगी : कुलपति योगेश सिंह

बोर्ड की परीक्षाओं के बाद एक माह के अंदर आयोजित की जाएंगी दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं, सभी छात्रों को बराबरी से मौका मिलेगा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए परीक्षा अगले शैक्षणिक सत्र में आयोजित करेगी. दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि इस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को बराबरी से मौका मिलेगा. यह परीक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बाद एक माह के अंदर आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी यह परीक्षा साल में दो बार कराने पर भी विचार कर रही है.  

कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि ''हम अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए परीक्षा कराएंगे. सबको बराबरी का मौका मिलेगा. हमने देखा है कि इस बार कुछ राज्यों के बोर्ड ने ज़्यादा अंक दिए, कुछ ने कम. इस परीक्षा में सभी छात्रों को बराबरी का मौका मिलेगा. हम ये परीक्षा बोर्ड की परीक्षा के बाद एक महीने के अंदर कराएंगे. ये प्रवेश परीक्षा दो भागों में होगी. पहला भाग कॉमन एप्टीट्यूट सबके लिए होगा, दूसरा भाग विषय आधारित होगा.'' 

वाइस चांसलर ने कहा कि, ''हम आने वाले समय में इसे साल दो बार कराने पर भी विचार कर रहे हैं. हम लोग ये प्रवेश परीक्षा CU SAT के ज़रिए करा सकते हैं. ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी होगी. हम अभी एक समिति बना रहे हैं जो कि प्रवेश परीक्षा को कराने पर काम करेगी.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Uddhav और Raj Thackeray आए एक साथ, Mumbai में उमड़ा जन सैलाब | Marathi Vijay Diwas