Delhi Schools News: दिल्ली के स्कूलों में पूर्ण उपस्थिति होने पर ही होगी मिड डे मिल की शुरुआत, अधिकारी ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार के स्कूलों (Delhi Schools News) में जब तक 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं होती है तब तक स्कूलों में पके हुए मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meals) के स्थान पर फिलहाल छात्रों के घर पर किया जा रहा सूखे राशन का वितरण जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
फिलहाल छात्रों के घरों पर ही किया जा रहा है सूखे राशन का वितरण
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के स्कूलों (Delhi Schools News) में जब तक 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं होती है तब तक स्कूलों में पके हुए मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meals) के स्थान पर फिलहाल छात्रों के घर पर किया जा रहा सूखे राशन का वितरण जारी रहेगा. अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी. ये जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘फिलहाल स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति है और अगर मध्याह्न भोजन देना शुरू किया जाता है, तो सभी 100 फीसदी छात्रों को उसका लाभ नहीं मिलेगा. जैसे ही 100 फीसदी उपस्थिति दर्ज होगी, स्कूलों में पका हुआ मध्याह्न भोजन दिया जाने लगेगा.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मिला 12 हजार नए स्मार्ट क्लासरूम का तोहफा, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया उद्घाटन

सरकारी स्कूलों में 14 फरवरी से पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों की भी सामान्य कक्षाएं संचालित होने के बावजूद स्कूलों में पका हुआ मध्याह्न भोजन नहीं दिए जाने को लेकर संगठन ‘दिल्ली रोजी-रोटी अधिकार अभियान' ने दिल्ली सरकार और तीन नगर निगमों को कानूनी नोटिस भेजा था. इसी संदर्भ में सरकार की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी Kyiv में NDTV Reporter | NDTV Ground Report | Warzone