Delhi School Reopen News: दिल्ली में स्कूल और शिक्षण संस्थान फिलहाल रहेंगे बंद, ये है नई गाइडलाइंस

Delhi School Reopen News: राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर और दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर डीडीएमए की आज बैठ हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Delhi School Reopen News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल फिलहाल बंद ही रहने वाले हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में आज ये फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर और दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर डीडीएमए की आज बैठक हुई थी. जिसमें दिल्ली के स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को अभी न खोलने का फैसला लिया गया है. ये बैठक उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई थी और इस वर्चुअल बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. 

कोरोना के मद्देनज़र दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर इस बैठक में चर्चा की गई थी और दिल्ली सरकार ने लंबे समय से बंद पड़े दिल्ली के स्कूलों को खोलने की सिफारिश की थी. लेकिन बैठक में स्कूलों को अभी बंद रखने का ही फैसला लिया गया है.

बैठक में लिए गए ये फैसले

1. दिल्ली के बाजारों में दुकानों का Odd Even नियम खत्म होगा. 

2.वीकेंड कर्फ़्यू हटाया गया 

3.नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा 

4.50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे 

5.शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. 

6.दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News