Delhi School News: दिल्‍ली में कल से खुलेंगे नर्सरी से 8वीं तक के स्‍कूल, करना होगा इन नियमों का पालन

Delhi School News: दिल्ली में सोमवार से नर्सरी से आठवीं की कक्षाओं के स्कूल (Delhi School Reopen) फिर से खुलने वाले हैं. कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली सरकार की ओर से स्कूलों को बंद रखा गया था. वहीं अब राजधानी में कोरोना के मामले कम होने के बाद फिर से स्कूलों को खोला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi School News: बच्चों को करना होगा कोरोना नियमों का पालन
नई दिल्ली:

Delhi School News: दिल्ली में सोमवार से नर्सरी से आठवीं की कक्षाओं के स्कूल (Delhi School Reopen) फिर से खुलने वाले हैं. कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली सरकार की ओर से स्कूलों को बंद रखा गया था. वहीं अब राजधानी में कोरोना के मामले कम होने के बाद फिर से स्कूलों को खोला जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार नर्सरी से आठवीं की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 14 फरवरी से स्कूलों को खोला जा रहा है. जबकि सात फरवरी से नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया है. वहीं स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों और अन्य लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. हर समय सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी.

हालांकि अभी भी कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर आशंकित हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर एक बैठक की थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी वक्त के बाद स्कूल नौवीं से 12वीं के छात्रों के लिए खोले गए अब नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल 14फरवरी से खुल रहे हैं.

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि उच्च माध्यमिक वर्ग के छात्र रोजाना कक्षाओं में आएं और शिक्षक छात्रों की सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कोशिश करें. साथ ही पाठ्यक्रम को भी वक्त पर पूरा करें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने घोषणा की कि वो 26 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को आगामी परीक्षाओं की आवश्यक तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India ने किया लंबी दूरी की Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, Rajnath Singh ने कहा- ऐतिहासिक क्षण