Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में स्पेशल नीड्स वाले 1,307 बच्चे चयनित

Delhi Nursery Admission 2025: शिक्षा निदेशालय (DOE) ने बताया कि चयनित बच्चों के परिवारों को उनके आवंटित स्कूलों और दस्तावेज सत्यापन के स्थानों की जानकारी वाले संदेश भेजे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में स्पेशल नीड्स वाले 1,307 बच्चे चयनित
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में स्पेशल नीड्स वाले 1,307 बच्चे चयनित
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए विशेष जरूरत वाले बच्चों (CWSN) की श्रेणी में 1,307 छात्रों का चयन पहले दौर के 'ड्रॉ' में किया गया है. शिक्षा निदेशालय (DOE) द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्री-स्कूल, किन्डरगार्टन और कक्षा-1 में दाखिले के लिए बच्चों का चयन कम्प्यूटरीकृत 'ड्रा' के माध्यम से किया गया. विभाग ने बताया कि चयनित बच्चों के परिवारों को उनके आवंटित स्कूलों और दस्तावेज सत्यापन के स्थानों की जानकारी वाले संदेश भेजे जाएंगे.

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें

निदेशालय ने एक बयान के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि एक बार स्कूल आवंटित हो जाने के बाद उसे किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकेगा. बयान में कहा गया है, 'यदि सत्यापन के दौरान जमा किए गए दस्तावेज़ किसी भी स्तर पर जाली, फर्जी या अपर्याप्त पाए जाते हैं, तो प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा.'

Advertisement

CBSE Scholarships, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, BMS के तहत मिलता है 12000 रुपये, ये क्राइटेरिया जरूरी

Advertisement

आवंटित स्कूलों में दाखिले के लिए चयनित छात्रों को 26 मई उनके स्कूलों से संपर्क करना होगा. यदि जमा किए गए दस्तावेजों में कोई त्रुटि पाई जाती है तो अभ्यर्थी को एक 'डिफिशिएन्सी मेमो' जारी किया जाएगा जिससे वे 11 अप्रैल तक वैध या अद्यतन दस्तावेज़ प्रस्तुत कर अपनी पात्रता की पुष्टि कर सकेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने गाय और गोशाले के सवाल पर BJP की तरफ उछाल दी लूज बॉल? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article