DDA Patwari Stage 2 Result 2021: रिजल्ट जारी, जानें- कैसे करना है चेक

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी वेबसाइट पर DDA पटवारी चरण 2 परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. सभी उम्मीदवार अब अपना परिणाम डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
DDA Patwari Stage 2 Result 2021: रिजल्ट जारी, जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी वेबसाइट पर DDA पटवारी चरण 2 परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. सभी उम्मीदवार अब अपना परिणाम डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.उम्मीदवार अब डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची देखें.

DDA Patwari Stage 2 Result 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट .dda.org.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Jobs' सेक्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  ‘Direct Recruitment 2020' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब  ‘DIRECT RECRUITMENT 2020- LIST OF PROVISIONALLY SHORTLISTED CANDIDATES FOR THE POST OF PATWARI.' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5- एक पीडीएफ फाइल खुलने लगेगी.

स्टेप 6- इसे डाउनलोड करें लें.

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध
Topics mentioned in this article