DBSE पहली बार कक्षा 10वीं, 12वीं परिणामों की घोषणा करेगा, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि ऐसा पहली बार होगा, जब डीबीएसई बोर्ड परिणामों को जारी करेगा. शिक्षा मंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
DBSE पहली बार कक्षा 10वीं, 12वीं परिणामों की घोषणा करेगा
नई दिल्ली:

DBSE class 10th,12th Result 2023: अब दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) के छात्रों का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि ऐसा पहली बार होगा, जब डीबीएसई बोर्ड परिणामों को जारी करेगा. शिक्षा मंत्री आतिशी (Education Minister Atishi) ने यह जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में सोमवार को ट्विट किया. उन्होंने ट्विट में दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (डीबीएसई) द्वारा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बारे में बताया.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

दिल्ली मंत्रिमंडल ने छह मार्च 2021 को डीबीएसई की स्थापना को मंजूरी दी थी जिसके बाद बोर्ड के लिए सोसाइटी का पंजीकरण 19 मार्च को कराया गया.

Advertisement

HBSE Result 2023 Live: हरियाणा बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्र रिजल्ट को लेकर हो जाएं तैयार, कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द

Advertisement

आतिशी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड देश के शिक्षा सुधार में मील का एक पत्थर है. डीबीएसई ने परीक्षाओं और छात्रों के मूल्यांकन को पूरी तरह बदल दिया है. रटने पर आधारित शिक्षा के दिन अब खत्म. आज डीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे जिन्हें लेकर उत्साहित हूं.''

Advertisement

Advertisement

MPBSE MP Board Result 2023: आज दोपहर 12 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IIFA Green Carpet हुआ Blue! Team India की जीत का जश्न यूं मना जश्न, सुनिए फिल्मी सितारों ने क्या कहा
Topics mentioned in this article