CUET UG स्कोर से तमिलनाडु के इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला, एडमिशन चाहिए तो देखिए लिस्ट 

List of participating universities in Tamil Nadu: सीयूईटी यूजी के जरिए देश के तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. तमिलनाडु में केंद्रीय, राज्य और निजी सहित कई विश्वविद्यालय हैं जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के माध्यम से उम्मीदवारों को अपने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश देते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
C
नई दिल्ली:

CUET score and List of participating universities in Tamil Nadu: सीयूईटी यूजी के जरिए देश के तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया हो चुकी हैं तो कुछ में बाकी है. अगर आप तमिलनाडु के जाने-माने कॉलेजों में एडमिशन की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि तमिलनाडु में केंद्रीय, राज्य और निजी सहित कई विश्वविद्यालय हैं जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के माध्यम से स्टूडेंट को अपने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश देते हैं. तमिलनाडु के केंद्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, पांडिचेरी विश्वविद्यालय सहित विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सों में सीयूईटी स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है. स्टूडेंट विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों से पात्रता मानदंड, आवेदन और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तमिलनाडु में सीयूईटी यूजी में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची यहां देखिए-

TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी

तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय

तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUTN) में राज्य और देश भर के उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं. विश्वविद्यालय सभी अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर का उपयोग करता है. विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा, यूजी, पीजी और डॉक्टरेट पर 7 स्ट्रीम में लगभग 30 पाठ्यक्रमों में एडमिशन का मौका देता है. इस साल तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सीयूटी के माध्यम से बीएससी टेक्सटाइल सहित कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया है. विश्वविद्यालय पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी पीजी स्कोर भी स्वीकार करता है. 

Advertisement

तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में 12 स्कूल शामिल हैं, जिनमें स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज, स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंसेज, स्कूल ऑफ बिहेवियरल साइंसेज आदि शामिल हैं जो एकीकृत एमएससी, बीएससी बीएड, एमकॉम, एमटेक, एमए, एमबीए, एमफिल और पीएचडी जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराते हैं.

Advertisement

JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, योग्यता और प्रोसेस देखें

Advertisement

पांडिचेरी विश्वविद्यालय

पांडिचेरी विश्वविद्यालय देश भर और विदेश से उम्मीदवारों को प्रवेश देता है. यहां भी उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी स्कोर से एडमिशन मिलता है. विश्वविद्यालय द्वारा चार स्तरों - डिप्लोमा, यूजी, पीजी और डॉक्टरेट पर कुल 193 पाठ्यक्रम पेश किए जाते हैं. पांडिचेरी विश्वविद्यालय में स्पेशलाइजेशन के 65 कार्यक्रम हैं.

Advertisement

NIOS Date Sheet 2024: एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट जारी, जानिए किस दिन से होगी परीक्षा 

तमिलनाडु में डीम्ड विश्वविद्यालय की लिस्ट

  • अविनाशीलिंगम विश्वविद्यालय 

  • श्री चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती विश्व महाविद्यालय 

  • गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान ग्रामीण

  • विनायक मिशन रिसर्च फाउंडेशन

Featured Video Of The Day
Salim Khan Threat News: सलीम खान को किसने Lawrence Bishnoi का नाम लेकर धमकी दी?
Topics mentioned in this article