CUET-UG 2023 परिणाम घोषित : 22 हजार से ज्‍यादा अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल

CUET UG Result : परिणाम घोषित करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी का मूल्यांकन ‘इक्वी-पर्सेंटाइल’ पद्धति और अंक सामान्यीकरण के जरिये किया गया है. 

Advertisement
Read Time: 15 mins
विभिन्‍न विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

CUET-UG Results 2023 declared : केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित CUET-UG (Common University Entrance Test-Undergraduate) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. आज घोषित परिणामों में करीब 22 हजार अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिला है. सर्वाधिक पर्सेंटाइल अंग्रेजी विषय में मिला है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) ने कहा कि उसकी भूमिका केवल परीक्षा कराने तक सीमित थी और मेरिट सूची तैयार करना विश्वविद्यालयों का काम है. इसके साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी का मूल्यांकन ‘इक्वी-पर्सेंटाइल' पद्धति और अंक सामान्यीकरण के जरिये किया गया है. 

यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि खुशी है कि हम तय योजना के अनुसार 15 जुलाई को CUET-UG का परिणाम घोषित कर सके. उन्‍होंने बताया कि अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

उन्‍होंने कहा कि एनटीए इसमें भाग लेने वाले 250 विश्वविद्यालयों को सामान्यीकृत स्कोर प्रदान करेगा. वे इन अंकों का उपयोग यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट सूची तैयार करने के लिए कर सकते हैं.

परीक्षा में 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए, 4,850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जैव रसायन विज्ञान में शीर्ष स्कोर प्राप्त किया, इसके बाद 2,836 उम्मीदवारों ने अर्थशास्त्र में उच्च स्कोर प्राप्त किए. 

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-परसेंटाइल विधि का इस्तेमाल करके किया गया है, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना एक ही विषय के लिए कई दिन के सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के परसेंटाइल का इस्तेमाल करके की गई है.''

उन्होंने कहा, ‘‘एनटीए की भूमिका उम्मीदवारों के पंजीकरण, परीक्षा का संचालन, उत्तर कुंजी प्रस्तुत करने, चुनौतियों को आमंत्रित करने, उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देने, परिणाम तैयार करने और घोषित करने तथा स्कोरकार्ड की मेजबानी तक ही सीमित है.''

Advertisement

बता दें कि एनटीए ने 21 मई से 5 जुलाई तक 34 दिनों के दौरान 9 चरणों में परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा के लिए 14.99 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा के दौरान 2,305 प्रश्न पत्र और 1,48,520 प्रश्न तैयार करने में 2,200 विषय विशेषज्ञ और अनुवादक शामिल थे. 

ऐसे जान सकते हैं परिणाम 
CUET-UG परिणाम को जानने के लिए स्‍टूडेंट्स को इसकी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा. जहां पर स्‍टूडेंट अपना परीक्षा रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्‍ट जान सकेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू
* CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी
* NEET 2024 और JEE 2024 की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, दिल्ली के 9वीं, 11वीं के छात्र जल्दी करें

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: Former DGP Vikram Singh ने भोले बाबा को लेकर UP Police पर क्यों उठाए सवाल?