CUET Admit Card 2023: 21 मई को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी 

CUET UG Admit Card 2023: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूईटी का आयोजन 21 मई से होना है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CUET Admit Card 2023: 21 मई को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी 
नई दिल्ली:

CUET Admit Card 2023: सीयूईटी यूजी यानी अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आगाज होने वाला है. सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं रविवार, 21 मई से शुरू होने वाली है. परीक्षा के शुरू होने में महज दो दिन बचे हैं और ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एनटीए परीक्षा से दो-तीन पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा. ऐसे में उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 को आज, 18 मई को जारी कर दे. स्टूडेंट सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि इस संबंध में एनटीए की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. 

CUET UG 2023: 25 मई से 28 मई तक होने वाली सीयूईटी परीक्षा में लेने जा रहे भाग, तो जानें ये लेटेस्ट अपडेट

16 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत

एनटीए द्वारा प्राप्त डाटा के अनुसार इस साल सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है. यह आंकड़ा पिछले साल से चार गुना अधिक है. यही नहीं फीमेल कैंडिडेट्स की संख्या में भी लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मेल कैंडिडेट्स की संख्या में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Advertisement

NEET Answer Key 2023: नीट आंसर-की से नीट स्कोर का भी पता चलता है, क्या आपको पता है ये ट्रिक नहीं तो यहां जानिए 

Advertisement

सीयूईटी यूजी डेट में विस्तार

सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होने वाली हैं, जो जून के पहले हफ्ते में खत्म होने वाली थी. एनटीएन के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक कुछ शहरों में, पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा को 1 और 2 जून के साथ-साथ 5 और 6 जून तक बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा, 7 और 8 जून के बफर दिन भी हैं. इसे रिजर्व डे के तौर पर रखा जा रहा है."

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

Advertisement

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |How to download CUET Admit Card 2023 

  • सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.ac.in पर जाएं.
  • 'सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023' पढ़ने वाले अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य विवरण दर्ज करें.
  • सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • सीयूईटी प्रवेश पत्र 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें


 

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया
Topics mentioned in this article