CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन चल रही है, जो 22 मार्च तक चलेगी. वहीं फीस 23 मार्च तक जमा करवाई जा सकती है. केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत इस साल 340 विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी-यूजी 2025 को अपनाया है. इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्रों को कॉलेज में दाखिला मिलेगा. यह जानकारी यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार (Mamidala Jagadesh Kumar) ने दी. उन्होंने कहा कि यूजी प्रवेश 2025 की सिंगल नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा से छात्रों पर बोझ कम पड़ेगा.
AIBE 19 Result 2024 कहां और कैसे करें चेक, जनरल और रिजर्व कैटेगरी के लिए कितना है पास प्रतिशत जानें
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने हाल ही में एम जगदीश कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सीयूईटी यूजी को 280 से अधिक विश्वविद्यालयों द्वारा अपनाए जाने के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा, "यदि कई प्रवेश परीक्षाएं होती हैं, तो इससे छात्रों पर बहुत दबाव पड़ता है. उन्हें कई प्रवेश परीक्षाएं लिखनी पड़ती हैं और उद्देश्य एक ही होता है - एडमिशन. मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि हम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा की ओर बढ़े. अब तकनीक उपलब्ध है और छात्र उचित विषय चुन सकते हैं. यह मेडिकल के लिए हो सकता है, यह इंजीनियरिंग के लिए हो सकता है, यह सामान्य विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान के लिए हो सकता है, यह एक संभावना है कि हमें धीरे-धीरे उस दिशा में आगे बढ़ना होगा और यह अभी हो रहा है."
यूजीसी चेयरमैन ने कहा, सीयूईटी को अब 280 से ज्यादा विश्वविद्यालयों ने अपना लिया है. हमारे देश में करीब 1,180 विश्वविद्यालय हैं और हर साल ज्यादा से ज्यादा विश्वविद्यालय इसमें शामिल हो रहे हैं."
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून के बीच किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सीयूईटी-यूजी परीक्षा अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
बीते वर्ष लगभग 13.48 लाख छात्र सीयूईटी यूजी में शामिल हुए थे. इस साल छात्रों की संख्या और अधिक बढ़ने का अनुमान है. सीयूईटी यूजी के परीक्षा के परिणाम के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रों को दाखिला मिलेगा.