CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट की घोषणा जल्द, ऐसे करें चेक 

CUET UG Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. फाइनल आंसर-की के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. ताजा अपडेट के मुताबिक सीयूईटी रिजल्ट ...

Advertisement
Read Time: 3 mins
C
नई दिल्ली:

CUET UG Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. एनटीए ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों  ही परीक्षा का आंसर-की जारी किया है. जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी की परीक्षा दी है, वे आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीद है कि एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे आज रात या कल तक जारी कर देगा. इसके साथ ही देश भर के तमाम कॉलेजों और संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला मिलेगा.

CUET UG Answer Key 2024: डायरेक्ट लिंक

इस साल 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा दी है. परीक्षा हाइब्रिड मोड में यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों हुई थी. एनटीए ने दोनों ही मोड के लिए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी किया है. एनटीए की साइट पर दोनों के लिए अल-अलग लिंक दिए गए हैं. 

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

Advertisement

इन वेबसाइट पर आंसर-की

  1. nta.ac.in 

  2. exams.nta.ac.in/CUET-UG

मई में हुई थी परीक्षा

एनटीए ने इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई तक किया था. परीक्षा हाइब्रिड मोड में देशभर के 379 शहरों में आयोजित की गई थी. देशभर के बाहर भी यह परीक्षा 26 शहरों में हुई थी. एनटीए ने उम्मीदवारों की शिकायत पर 19 जुलाई को सीयूईटी यूजी री-टेस्ट का आयोजन किया था. परीक्षा में लगभग 1,000 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 250 छात्रों का कनेक्शन झारखंड के हजारीबाग से था.

Advertisement

NEET 2024 Revised Result: नीट यूजी परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट घोषित, जानें किसने किया टॉप, पहले वाले रिजल्ट से कितना अलग

Advertisement

कॉलेजों में दाखिला

एनटीए सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत कई संस्थानों और कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए पिछले दो साल से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला मिलेगा. इस साल 261 यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर से दाखिला मिलेगा.

Advertisement

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की कैसे चेक करें (How to check CUET UG Answer Key 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर सीयूईटी यूजी आंसर-की लिंक पर क्लिक करें. 

  • नए पेज पर उम्मीदवार आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीयूईटी यूजी री-एग्जाम प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • आंसर-की चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
100 DAYS OF MODI 3.0 | PM Modi के एक बयान ने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया | Khabar Pakki Hai