CUET UG 2024 Latest: सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. अब सीयूईटी यूजी परीक्षा भी दोबारा आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि सीयूईटी यूजी परीक्षा का दोबारा आयोजन किया जाएगा. सीयूईटी री-एग्जाम दोबारा से 15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. एजेंसी ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स की शिकायत सही पाई गई उन्हें सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा को दोबारा देने का मौका मिलेगा. एनटीए ने यह फैसला सीयूईटी यूजी परीक्षा पर मिल रही शिकायतों के बाद लिया है.
15 से 19 जुलाई के बीच
एजेंसी इन दिनों सीयूईटी यूजी 2024 आयोजित परीक्षा के संबंध में 30 जून तक प्राप्त शिकायतों का समाधान कर रहा है. एजेंसी ने कहा कि अगर शिकायतें सही पाई गईं तो वह सीयूईटी यूजी परीक्षा का दोबारा से आयोजन करेगा. एनटीए उन उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का दोबारा आयोजन 15 से 19 जुलाई के बीच चयनित परीक्षा केंद्रों पर करेगा. परीक्षा 15 से 19 जुलाई के बीच किसी भी दिन आयोजित की जा सकती है.
सीयूईटी यूजी री-एग्जाम एडमिट कार्ड
सीयूईटी यूजी री-एग्जाम 2024 के लिए एजेंसी द्वारा फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवार सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड री-एग्जाम की डेट फिक्स डेट से 3 से 4 दिन पहले जारी की जाएगी. इस बार परीक्षा केवल सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में होगी. बता दें कि 15 से 29 मई को आयोजित सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी.
सीयूईटी यूजी आंसर-की 2024
एनटीए ने रविवार को सीयूईटी यूजी परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. आंसर-की पर 9 जुलाई 2024 तक आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है. स्टूडेंट्स की तरफ से अभी तक चार आंसर पर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं. आपत्तियों के समाधान के बाद फाइनल आंसर-की और उसके तुरंत बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट 10 जुलाई तक जारी किए जाएंगे.
UGC NET 2024: कैंसिल हुई नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब पेन और पेपर पर नहीं बल्कि इस मोड में होगी
संभावित अंकों की गणना करें
सीयूईटी यूजी आंसर-की से उम्मीदवार अपने स्कोर की गणना कर सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक जोड़ें और गलत उत्तरों के लिए 1 अंक काटें. ध्यान रहे प्रयास न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
13 भाषाओं में परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, असमिया, ओडिया, पंजाबी, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू में आयोजित की गई थी.