CUET UG 2024: आज होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दिल्ली सेंटर के लिए स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

CUET UG 2024 Exam: सीयूईटी यूजी परीक्षा आज से देशभर के परीक्षा केंद्रों पर शुरू होने जा रही है, जिसे एनटीए ने स्थगित कर दिया है. एनटीए ने केवल दिल्ली सेंटर के परीक्षा स्थगित की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CUET UG 2024: आज होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दिल्ली सेंटर के लिए स्थगित
नई दिल्ली:

CUET UG 2024 Exam to be held today in Delhi Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 15 मई से होने वाली सीयूईटी यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2024) को दिल्ली भर के सेंटर के लिए स्थगित कर दिया है.एनटीए ने मंगलवार की शाम इसकी जानकारी अपने 'एक्स' हैंडल पर दी. एनटीए ने अपने पोस्ट में कहा, केवल दिल्ली के केंद्रों पर 15 मई को होने वाली परीक्षा को 29 मई के लिए रीशेड्यूल किया गया है. राजधानी दिल्ली के 258 केंद्रों पर 15 मई को होने वाले चार पेपर अब 29  मई 2024 को होंगे. दिल्ली के अलावा भारत और विदेश के सभी केंद्रों पर परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को होगी.अन्य सभी तिथियों पर दिल्ली में परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी.

एनटीए ने अपने नोटिस में कहा कि संबंधित उम्मीदवारों को बताया जाता है कि अपरिहार्य कारणों से टेस्ट पेपर-केमिस्ट्री (306), बायोलॉजी (304), इंग्लिश (101) और जनरल टेस्ट (501) की परीक्षा जो केवल दिल्ली भर के सेंटर्स में पहले 15 मई को होनी थी, अब स्थगित कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 29 मई को होगी. दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए रीवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 

NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें

एनटीए ने कहा कि 15 मई को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित देशभर के सभी शहरों में आयोजित की जाएगी.वहीं 16 मई, 17 मई और 18 मई 2024 को सभी केंद्रों सहित दिल्ली में होने वाली परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी.

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो

एजेंसी ने 13 मई को सीयूईटी यूजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. हालांकि, शाम को एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए एक और नोटिस जारी किया जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि वे 14 मई की शाम के बाद ही हॉल टिकट डाउनलोड करें. सीयूईटी यूजी लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए 15 से 24 मई के बीच देश के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. जहां 15 से 18 मई के बीच परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में होंगी, वहीं 24 मई तक की बाकी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.

अगर किसी उम्मीदवार को इस संबंध में कोई सवाल है तो वह एनटीए द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 01140759000 या ईमेल एड्रेस- cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर सकता है. 

Advertisement

CISCE 10th, 12th Result 2024: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.47 प्रतिशत और 12वीं में 98.19 प्रतिशत बच्चे पास, Direct Link

Featured Video Of The Day
Top News: Uttarakhand Landslide | Maharashtra Rain Alert | PM Modi In China | Lucknow Blast | NDTV
Topics mentioned in this article